फ्लाइट में महिला को टॉयलेट करने से रोका, मजबूरन महिला को करना पड़ा ये काम
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फ्लाइट यात्रा का एक अजीब मामला सामने आया है। जिसमे 26 साल की एक महिला डबलिन से कोलम्बिया के बोगोटा जा रही थी। रास्ते में उसे पेशाब लगी तो उससे क्रू मेम्बर से बाथरूम जाने की अनुमति मांगी लेकिन उसे जाने नही दिया गया। कई बार रिक्वेस्ट करने पर भी उसकी एक न सुनी गई। मजबूरन महिला को अपनी सीट पर ही पेशाब करना पड़ा। इस घटना की शिकायत उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी से की है।
