अबू धाबी एयरपोर्ट पर ट्रैेफिक के मामलें में ये तीन भारतीय शहर टॉप 5 में शामिल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: jagran
गर्मियों के मौसम में अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 4.5 मिलियन यात्रियों का आना-जाना हुआ। इनमें सबसे ज्यादा यात्री भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और कोचिन से आए। इसकेे बाद लंदन और काहिरा का नंबर आता है। अबू धाबी एयरपोर्ट ईद उल जुहा (7- 17 जुलाई) के बीच सबसे ज्यादा व्यस्त रहा। इस दौरान करीब 7 लाख लोग यहां पहुंचे। अबू धाबी से हर सप्ताह भारत के लिए करीब 159 रिटर्न फ्लाइट हैं।