ताइवान में ट्रेन हादसा, 36 लोगों की मौत, 72 से अधिक घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: jagonews24
आज ताइवान के पूर्वी तट के पास दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ। जिसमें एक ट्रेन पटरी से उतरी। हादसे में 36 लोग मारे गए। 72 से अधिक घायल हुए। हादसा तोरोक जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास सुबह नौ बजे के करीब हुआ। ट्रेन में 350 यात्री सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। करीब 60 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए। बता दें ये तीन दशकों में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है।
