एक जून से चलेंगी ट्रेनें, महज छह घंटे में 2.3 लाख से ज्यादा टिकट हुए बुक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
कोरोना संकट (Corona virus) की वजह से थमे ट्रेनों से पहियें जल्द सरपट दौड़ने वाले हैं. रेलवे ने एक जून से 200 ट्रेनें (100 जोड़ी) एक साथ चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई, और महज छह घंटों में 2.3 लाख से ज्यादा लोगों ने टिकट बुक करा लिए.एक जून से चलने वालीं ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना होगा.