पाक ने भारतीय राजनयिकों के साथ की 'नापाक' हरकत, कमरे में बंद करके ISI ने ली सामान की तलाशी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालहि में भारत ने इस्लामाबाद में अपने 2 राजनयिकों के उत्पीड़न को लेकर पाक के विदेश मंत्रालय से शिकायत की है. सूत्रों के मुताबिक 17 अप्रैल को दो भारतीय राजनयिकों को 15 पाकिस्तानी खुफिया कर्मियों ने एक कमरे में 1/2 घंटे तक बंद रखा और उनसे पूछताछ की और पाक खुफिया एजेंसी ISI ने सामान की तलाशी ली. इसके बाद उन्हें गुरुद्वारे में कभी प्रवेश न करने की धमकी दी गई. भारत ने इस घटना को लेकर डेमार्श भी जारी किया.
