एवरेस्ट की चोटी पर लगे 'ट्रैफिक जाम' ने ले ली 2 और भारतीय पर्वतारोहियों की जान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अब शहरों से निकलकर ट्रैफिक जाम पहाड़ों पर पहुंच गया है. खबरों के मुताबिक दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के रास्ते में ट्रैफिक जाम की वजह से 3 पर्वतारोहियों को जान गवांनी पड़ी है, इसमें 2 भारतीय पर्वातारोही हैं. सूत्रों के अनुसार निहाल भगवान (27) और कल्पना दास (49) की 8848 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट से उतरते समय एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही के साथ मौत हो गई. अब तक 8 भारतीय पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है.
