फ्रांस में आपस मे टकराए दो विमान, पांच लोगों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में दो छोटे विमान आपस मे टकरा गए। जिसमे विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इंद्रे-एत-लोयर प्रांत प्रमुख नादिया सेगिएर ने बताया, 'अत्यधिक हल्का एक विमान टकराने के बाद कस्बे में एक घर के पास घिरा। इसकी वजह से जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ'। हालांकि विमानों के टकराने की वजह अभी सामने नहीं आई है।