2 महिलाओं ने तोड़ी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा, किया सबरीमाला मंदिर में प्रवेश
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Wikimedia Commons
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लगभग 3 महीने बाद बुधवार को अल सुबह 50 साल से कम उम्र की 2 महिलाओं ने सबरीमाला के दर्शन किए हैं.आधी रात सीढ़ियां चढ़ते हुए सुबह करीब 3.45 बजे बिंदु और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने भगवान के दर्शन किए.वहीं महिलओं की सुरक्षा के लिए कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.इससे पहले 1 जनवरी को सबरीमाला में औरतों ने प्रवेश का विरोध करने वालों के खिलाफ 620किमी लंबी ऋंख्ला बनाई थी.यह ऋंख्ला कासरगोड से तिरुवंनतपुरम तक बनाई गई.
