राइडर और ड्राइवर सेफ्टी के लिए Uber लाया राइड चेक, ऑडियो रिकॉर्डिंग और पिन वेरिफिकेशन जैसे तीन नए फीचर्स
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हाल ही में उबर ने राइडर्स की सेफ्टी को ज्यादा मजबूत करने के लिए तीन नए फीचर्स को और शामिल किया है. इसमें राइड चेक, ऑडियो रिकॉर्डिंग और पिन वेरिफिकेशन जैसे फीचर शामिल होंगे. राइड चेक के जरिए आप ट्रिप क दौरान होने वाली अनियमितताओं की पहचान करने में सक्षम होंगे. इसके अलावा ट्रिप के दौरान ऑडियो रिकॉर्डिंग करने का विकल्प भी मिलेगा और वहीं जब आप कैब बुक करेंगे तो 4 डिजिट का एक पिन मिलेगा.
