ब्रिटेन के नए वीजा की घोषणा से भारतीय वैज्ञानिकों को भी मिलेगा फायदा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: directe.cat
ब्रिटेन की आव्रजन मंत्री कारोलाइन ने नए वीजा की घोषणा की है. जिसके बाद भारत सहित दुनिया भर के वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता आसानी से अमेरिका जा सकेंगे. इस कदम के जरिए ब्रिटेन अनुसंधान के क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहता है. इस वीजा के मिलने के बाद वैज्ञानिक दो साल तक ब्रिटेन में रह सकते हैं. मंत्री ने कहा कि नए नियमों के साथ विदेश से आए वैज्ञानिक आसानी से ब्रिटेन में काम कर सकेंगे. इस योजना को पूरा करने की जिम्मेदारी यूकेआरआई को सौंपी गई है