केदारनाथ धाम में समाप्त हुआ VIP दर्शन, अब सभी के लिए होगी एक ही लाइन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: dynamitenews.com
29 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के दरवाजे खोले जा रहे है. इस साल यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए बद्री-केदार समिति की तरफ VIP सुविधा को समाप्त कर दिया गया है. पहले मंदिर में VIP लोगों के लिए अलग से लाइन व ऊपर तक सीधे हेलीकाप्टर से जाने की सुविधा उपलब्ध थी. पर अब दर्शन के लिए सभी लोगों को एक ही लाइन से होकर जाना पड़ेगा. मंदिर समिति ने कहा कि भगवान के सामने सबको अमीर गरीब की बजाय समान मानकर यह फैसला लिया गया है.