x

यूएई में वीजा नियम आसान, बिना प्रायोजक मिलेगा प्रवेश, ट्रैवल वीजा 60 दिन का हुआ

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

यूएई में वीजा नियम आसान हुए। जिसके मुताबिक अब बिना प्रायोजक यूएई जा सकेंगे। पर्यटक 30 की जगह 60 दिन रुक सकेंगे। गोल्डन रेजिडेंस धारक पति-पत्नी, बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्यों को प्रयोजित भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह घरेलू कामगारों को भी बुला सकते हैं। इसके अलावा, माता-पिता अपने पुरुष बच्चों को अब 18 साल की बजाय 25 साल की उम्र तक प्रायोजित कर सकते हैं।