विस्तारा ने टिकट बुक की सेवा को किया आसान, सीधे गूगल से कर सकेंगे फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
अब विस्तारा से यात्रा करने वाले यात्री सीधे गूगल सर्च पर जाकर टिकट बुक करा सकेंगे। इसकी जानकारी एयरलाइन ने शुक्रवार को दी है। बयान जारी करते हुए कहा कि यात्री अब सीधे गूगल का इस्तेमाल करते हुए ‘बुक ऑन गूगल’ पर जाकर विस्तार से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। आगे कहा कि इस नये फीचर को Amadeus के साथ प्रौद्योगिकी भागीदारी के जरिये संभव बनाया जा सका है।
