कन्नौज में 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, 3 साल में 486 दुर्घटनाएं, 213 मरे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
यूपी के कन्नौज बस हादसे के बाद प्रशासन ने 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए। उस हादसे में टक्कर के बाद लगी आग में बस सवार 20 यात्री झुलसकर मरे थे। बता दें 13 जगहों पर 3 साल में 486 दुर्घटनाएं हुईं। जिनमें 213 लोग मरे। ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार और घुमावदार मोड़ होने के कारण हुईं। साथ ही 100 मीटर के दायरे में कहीं कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है।
