हॉन्गकॉन्ग का पानी का जहाज अगवा, 18 भारतीय थे सवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हॉन्गकॉन्ग में नाइजीरिया के तट के पास पानी के एक जहाज को मंगलवार को समुद्री डाकुओं ने अपने कब्जे में ले लिया और जहाज पर सवार 19 लोगों का अपहरण कर लिया। इनमें से 18 भारतीय हैं, जबकि एक तुर्की नागरिक है। समुद्री गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक वैश्विक एजेंसी एआरएक्स मैरीटाइम ने ये जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने नाइजीरिया से संपर्क साधा ताकि घटना का ब्योरा मिल सके।
