गोवा में बगैर इजाजत नहीं लें सकेंगे पर्यटकों संग तस्वीर, टैक्सी को लेकर भी एडवाइजरी जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Lokaso
गोवा सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों की निजता का ध्यान रखते हुए जारी की गई एडवाइजरी में कहा कि, "गोवा घूमने आने वाले पर्यटकों या किसी अनजान के साथ उनकी इजाजत के बिना सेल्फी ना लें। खासकर समुद्र के किनारे तैरते हुए या फिर धूंप सेंकते समय विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें। गैरकानूनी निजी टैक्सी को किराए पर ना लें और टैक्सी ड्राइवरों को मीटर से ही चलने के लिए कहें।"