डीएमआरसी के इस प्लान से कर सकेंगी महिलाएं मेट्रो में फ्री यात्रा
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो को मुफ्त करने की योजना पर डीएमआरसी ने पहले इस योजना की शुरुआत ट्रायल के तौर पर करेगी ताकि इसके दुष्प्रभावों से भी सकरकार को अवगत कराया जा सकें| इस योजना को शुरू करने के लिए DMRC ने दो-तीन योजनाओ पर कार शुरु किया है| जिसमें की महिलाओं के लिए मेट्रो स्टेशन पर अलग काउंटर और गुलाबी रंग का टोकन जारी करने जैसे विकल्प शामिल है|
