x

नजर में आए बिना भारतीय सेना कर सकेगी मूवमेंट, BRO ने बनाया खास मार्ग

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

भारत-चीन के बीच लेह लद्दाख में सीमा सड़क संगठन दुर्गम इलाकों में सड़क बनाने का काम तेजी से कर रहा है। वहीं BRO ने तीसरी सड़क पर काम लगभग खत्म कर दिया है, जिसे निम्मू-पदम-दरचा मार्ग कहा जाता है। इस मार्ग से करगिल क्षेत्र में पहुंचना आसान हो जाएगा। इस हाइवे पर सैनिकों की आवाजाही को ट्रेस कर पाना पड़ोसी देशों के लिए नामुमकिन है। इससे समय की भी बचत होगी।