20 फरवरी को होगी पैंगोंग पर दुनिया की सबसे ऊंची मैराथन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times of India
भारत-चीन सीमा पर 13,862 फुट की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग झील पर 20 फरवरी को दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली मैराथन होने जा रही है। जलवायु परिवर्तन की चुनौती के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बर्फ बन चुकी झील के ऊपर 21 किलोमीटर लंबी द लास्ट रन मैराथन होगी। इस मैराथन के लिए पंजीकरण, आयोजन की तैयारियां और धावकों की ओर से अभ्यास तेज हो गया है।