भारत के इस राज्य में स्थित है दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर, पर्यटक आते हैं बड़ी संख्या में देखने
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
आमतौर पर हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती को छोटा तिब्बत कहा जाता है. इस स्पीति में एक हिक्किम नाम का गांव है जहां पर दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस बना हुआ है. यह डाकघर 14567 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इस डाकघर की शुरुआत 1983 में हुई थी. इस पोस्ट ऑफिस के रास्ते जून से अक्तूबर तक ही खुलते हैं और करीब 6 महीने बर्फबारी के चलते बंद रहते हैं.
