विश्व के सबसे बड़े और तेज रोलर कोस्टर में 2023 में उठा सकेंगे राइड का लुत्फ, डिजाइन हुआ तैयार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
विश्व के सबसे बड़े और तेज रोलर कोस्टर का डिजाइन तैयार हुआ। जिसमें लोग 2023 से राइड कर सकेंगे। इसका नाम फैलकन्स फ्लाइट है। सऊदी अरब के किदिया में बनने वाले थीम पार्क में इसे लगाया जाएगा। ये करीब चार किलोमीटर की दूरी तय करेगा और इसकी स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। राइड में दिलचस्प ये है कि ये राइड आपको 525 फीट की एक घाटी में गोता लगवाएगी।
